दिव्यांगजनों को जारी किए प्रमाणपत्र
गढ़ निनाद समाचार, 22 जनवरी 2020
नई टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी नई टिहरी में हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट के सौजन्य से डॉक्टर
ए. के. सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर दराज से आये दिव्यांगों का डॉक्टरों के पैनल ने परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गए।
इस अवसर पर हिमालयन अस्पताल से आये डॉ. नैथानी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। इसलिए हमें ऐसे लोगों के साथ भेद-भाव नही करना चाहिए बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करना चाहिए।
जिला अस्पताल बौराड़ी के प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि हिमालयन अस्पताल के द्वारा समय-समय पर हर बुधवार को ऐसे शिविर लगाए जाते हैं ताकि दूर दराज से आये दिव्यांगजनों को लाभ मिल सके। गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट के सौजन्य से हर महीने मेडिकल कैम्प भी लगाए जाते हैं जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा सभी प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं तथा निःशुल्क दवाएँ वितरित की जाती हैं।