लापता युवक को टिहरी पुलिस ने 6 साल बाद परिजनों से मिलाया
टिहरी गढ़वाल, 19 अगस्त 2024। टिहरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 6 साल से लापता युवक अरविंद को उसके परिजनों से मिलाया।
घटना का विवरण:
अरविंद, जो मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के ग्राम चौरावाला का निवासी है, मानसिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है। 6 साल पहले, पारिवारिक डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से बिना बताए चला गया था। इस दौरान वह होटल और रेस्टोरेंट में काम करके अपना गुजारा करता रहा।
दिनांक 18 अगस्त 2024 को, कैम्पटी थाना पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दौरान कैम्पटी बाजार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की। युवक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भाषा में अधूरी जानकारी दी, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने अपने मुजफ्फरनगर के चौरावाला निवासी होने की जानकारी दी। उसने बताया कि 6 साल पहले वह घर छोड़कर चला गया था और तब से लेकर अब तक उसने कभी होटल में तो कभी रेस्टोरेंट में काम किया।
पुलिस की तत्परता:
कैम्पटी पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे थाने लाकर, मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली में संपर्क किया। वहां पता चला कि अरविंद पुत्र स्वर्गीय विरम निवासी: ग्राम चौरावाला, थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 साल पहले दर्ज कराई गई थी। थाना ककरोली के हेड मुहर्रिर द्वारा ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया, जिसके बाद अरविंद के परिजनों से संपर्क किया गया।
अरविंद की सूचना मिलते ही, उसकी माता श्रीमती जयमाला, भाई मोनू और अन्य परिजन कैम्पटी पहुंचे। 6 साल से लापता अरविंद को सकुशल पाकर परिजनों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया और कैम्पटी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश डिमरी व हेड कांस्टेबल मैराज आलम शामिल रहे। कैम्पटी थाना पुलिस टीम की इस तत्परता और सूझबूझ के कारण अरविंद को 6 साल बाद उसके परिवार से मिलाया जा सका।