Ad Image

21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा थे राजीव गांधी- जयेंद्र चंद रमोला

21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा थे राजीव गांधी- जयेंद्र चंद रमोला
Please click to share News

पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न दिवंगत श्री राजीव गांधी जी की 80वीं जन्म जयंती पर गोष्टी संपन्न

नई टिहरी, 20 अगस्त 2024: 21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा और आधुनिक भारत के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत श्री राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता का भावपूर्ण स्मरण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जयेंद्र चंद रमोला ने कहा, “राजीव गांधी जी देश के सातवें और भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कंप्यूटर और सूचना क्रांति के माध्यम से भारत को 21वीं सदी में अग्रसर किया।”

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने राजीव गांधी जी की कंप्यूटर क्रांति और टेलिकॉम क्षेत्र में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, “राजीव जी ने एमटीएनएल और वीएसएनएल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की शुरुआत की, जिससे भारत में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी का प्रसार हुआ।”

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा, “राजीव गांधी जी ने बैंकिंग प्रणाली को सख्त किया और 73वें व 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया।”

महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत ने राजीव गांधी जी की दूरदर्शिता का उल्लेख करते हुए कहा, “राजीव गांधी जी ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की नींव रखी और पंचायतों में महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया।”

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने गोष्ठी का सफल संचालन करते हुए राजीव गांधी जी के पंचायती राज संस्थाओं में किए गए अहम संवैधानिक संशोधनों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सैयद मुसर्रफ अली, मुरारी लाल खंडवाल, देवेंद्र नौडियाल, शक्ति प्रसाद जोशी, और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे। गोष्ठी में राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई, और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories