Ad Image

बौराड़ी में बाघ का खौफ: लगभग दर्जन भर कुत्तों को बनाया शिकार

बौराड़ी में बाघ का खौफ: लगभग दर्जन भर कुत्तों को बनाया शिकार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21अगस्त 2024। बौराड़ी क्षेत्र के सेक्टर 5 ए, टिन शेड, 9 बी, बुड़ोगी जाने वाली सड़क की तरफ कुछ दिनों से बाघ की लगातार धमक से तथा अअचानक कई कुत्तों के गायब होने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। संभावना है कि बाघ ने 5a, 9b, 9c, टीन सेट, और अन्य मोहल्लों में दर्जनभर से अधिक कुत्तों को अपना शिकार बना लिया है। दो दिन पहले सेक्टर 5ए कॉलोनी के अंदर बाघ की चहलकदमी का वीडीओ सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल होगा रहा है। तब से  लोगों के मन में डर व भय का माहौल बना है और लोग अब अपने बच्चों और पालतू जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

पुलिस विभाग द्वारा भी रात को पेट्रोलिंग की जा रही है।  रात के समय लोगों को अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने के लिए आगाह किया है। बाघ की धमक से लोगों के मन में डर बना हुआ है कि बाघ कभी भी इंसानों पर भी हमला कर सकता है।

इस समस्या को लेकर आज सुबह 10 बजे कुलदीप पंवार के नेतृत्व में स्थानीय निवासी जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय और वन विभाग में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि प्रशासन इस मुद्दे पर ध्यान दे और जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने के लिए कदम उठाए। लोगों का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories