Ad Image

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़ खाण्ड की प्रबंधन समिति की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता पर दिया जोर

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़ खाण्ड की प्रबंधन समिति की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता पर दिया जोर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 अगस्त 2024। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल में विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्रबंधन समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से विद्यालय की शैक्षिक प्रगति, छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की स्थिति की जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विद्यार्थियों को स्कूल लाने वाले वाहनों का वेरिफिकेशन, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप—विशेष रूप से बालिकाओं के एनीमिया परीक्षण—और पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से गणित, भौतिक विज्ञान, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे विषयों पर प्रश्न पूछकर उनकी जानकारी का आकलन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्राफ बनाकर पढ़ाई करने और लैब में परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, विद्यालयी गतिविधियों, और विद्यालय के स्टाफ की जानकारी दी। उन्होंने समिति के समक्ष कार्यालय, परीक्षा विभाग, और प्राइमरी कक्षाओं के लिए नए कंप्यूटर एवं फर्नीचर खरीदने तथा बाल उद्यान/चिल्ड्रन पार्क के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा।

इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार, समिति के सदस्य एस.के. पाण्डेय, विजय पाल रावत, पूनम चौहान, अमित व्यास, मंयक सिंह सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories