पुलिस लाइन चंबा में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2024: टिहरी गढ़वाल के पुलिस लाइन चंबा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ‘उत्तराखंड की स्वर कोकिला’ के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती मीना राणा और संगीतकार संजय कुमोला ने अपनी मधुर आवाज़ और मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके ग्रुप की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जन्माष्टमी के इस सांस्कृतिक महोत्सव ने टिहरी गढ़वाल के नागरिकों को एक यादगार शाम दी।
इस भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और टिहरी पुलिस परिवार की सराहना की, जिन्होंने इस रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। एसएसपी टिहरी ने भी टिहरी वासियों और पुलिस परिवार को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।
इस दौरान एसएसपी टिहरी ने श्रीमती मीना राणा, संगीतकार संजय कुमोला, संतोष जी, और गीतकार अमित खरे को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस विशेष आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश धनै, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, उपजिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी घनसाली श्रीमती अपूर्वा, और एपीओ टिहरी श्रीमती सीमा रानी शामिल थे। पुलिस लाइन चंबा के प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक LIU, और जनपद के समस्त निरीक्षक व थानाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पर्व ने पुलिस और जनसामान्य के बीच एक अनूठा सामंजस्य स्थापित किया, और कार्यक्रम की हर प्रस्तुति ने दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी।