Ad Image

नागरिक मंच की मासिक बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित कई प्रस्ताव पारित

नागरिक मंच की मासिक बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित कई प्रस्ताव पारित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1सितंबर 2024। मिलन केंद्र बौराड़ी में नागरिक मंच की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री सुंदरलाल उनियाल जी द्वारा की गई, जबकि मंच का संचालन मंत्री श्री जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जो नई टिहरी के विकास और समस्याओं के समाधान से संबंधित थे।

प्रमुख प्रस्ताव:

  1. मेडिकल कॉलेज निर्माण का समर्थन:
    नागरिक मंच ने नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का समर्थन किया। बैठक में चर्चा हुई कि प्रथम प्राथमिकता नई टिहरी शहर के अंतर्गत समिति द्वारा चयनित भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए। चंडी प्रसाद डबराल जी ने सुझाव दिया कि पीआईसी और जीजीआईसी को मिलाकर, नर्सरी की जगह और केंद्रीय विद्यालय के भवन के स्थल पर कॉलेज और हॉस्टल बनाया जाए। इसके अलावा, ग्राम डिबनू की भूमि पर छात्रावास बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
  2. पानी की समस्या का समाधान:
    बैठक में नई टिहरी में पानी की समस्या के समाधान के लिए दुंगीधार में लगाए गए पंप को तुरंत संचालित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके साथ ही, आरटीआई के माध्यम से जल संस्थान से इसकी सूचना मांगने का भी निर्णय लिया गया।
  3. विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग:
    नई टिहरी के जिला चिकित्सालय में सभी रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई। मंच ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इसे प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
  4. पेयजल योजना की प्रगति रिपोर्ट:
    माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार रीह धुत्तू नई टिहरी पेयजल योजना की प्रगति रिपोर्ट को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त करने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हुआ।
  5. बांध विस्थापितों को रियायती दर पर विद्युत आपूर्ति:
    हनुमंत राव कमिटी की सिफारिशों के अनुसार, बांध विस्थापितों को रियायती दर पर विद्युत आपूर्ति के लिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।
  6. रोडवेज डिपो की स्थापना:
    नई टिहरी बस अड्डे में रोडवेज डिपो खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि बस अड्डे की संपत्ति का दुरुपयोग रोका जा सके और क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं में सुधार हो सके।

मेडिकल कॉलेज निर्माण का पूर्ण समर्थन:

बैठक के दौरान बताया गया कि जनता में यह अफवाह फैलाई गई थी कि नागरिक मंच मेडिकल कॉलेज के निर्माण का विरोध कर रहा है, जिसका मंत्री जगजीत सिंह नेगी ने खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंच पूरी तरह से मेडिकल कॉलेज के निर्माण का समर्थन करता है, चाहे वह किसी भी स्थान पर बने। उन्होंने सुझाव दिया कि इणिया में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 5ए केमसारी पांगरखाल के नीचे बैंड से खेमड़ा की सड़क से जोड़कर इसे इणिया से जोड़ा जाए, जिससे जिला मुख्यालय की दूरी कम हो जाए।

विस्थापित परिवारों की सहायता:

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से उन्हें पारित किया, जो नई टिहरी के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें चंडी प्रसाद डबराल , चतर सिंह चौहान, त्रिलोक रमोला, भगवान चंद रमोला, कमल सिंह महर, प्रीति चौहान, टीकम सिंह चौहान, डॉ. यू.एस. नेगी, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, उमेद सिंह रावत, राजेंद्र असवाल , किशोरी लाल, गुरु दत्त डोभाल, सरदार इकबाल सिंह, जनवीर सिंह राणा और भगवती प्रसाद सेमवाल शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories