नई टिहरी-चंबा-आगराखाल के बीच 4 बच्चों की रहस्यमयी यात्रा: जापान जाने का था इरादा
टिहरी गढ़वाल 01 सितंबर 2024। आज चार बच्चों ने अपने परिजनों को चिंता में डाल दिया, जब वे डाइजर और सुरसिंह धार के बीच से गाड़ी से लिफ्ट ले -लेकर चंबा पहुंचे और फिर वहां से दूसरी गाड़ी में सवार हो गए फिर रास्ते में उतरे फिर तीसरी गाड़ी में लिफ्ट लेकर आगराखाल पहुंचे। अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि बच्चे स्वयं गए या कोई उन्हें बहला फुसला कर जापान कि सैर कराने के बहाने ले जा रहा हो और पुलिस की डर से वहां उतार दिया हो।
आगराखाल उतरने के बाद लोगों ने पूछताछ की फिर पुलिस को सूचित कर परिजनों को सौपा। इस दौरान जब परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे जापान जाने का प्लान बना चुके थे और उसी दिशा में निकल पड़े थे। यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन सौभाग्य से बच्चे सुरक्षित मिल गए।
बच्चों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- अनन्या भंडारी, उम्र 10 वर्ष, पिता केशर भंडारी, निवासी M ब्लॉक, नगर पालिका कॉलोनी
- आरव कैंतुरा, उम्र 10 वर्ष, पिता मनोज कैंतूरा, निवासी उपरोक्त
- सक्षम नेगी, उम्र 9 वर्ष, पिता प्रीतम नेगी, निवासी उपरोक्त
- सक्षम नैथानी, उम्र 9 वर्ष, पिता कुलदीप नैथानी, निवासी उपरोक्त
इस घटना ने सभी अभिभावकों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। यह भी पता चला है कि बच्चों ने पहले से ही जापान जाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी इस योजना की जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी। इस मामले में और अधिक जानकारी परिजनों से प्राप्त की रही है। फिलहाल बच्चों को सुरक्षित वापस लाया गया है, और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। इस घटना से बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है….
अपडेट: टिहरी पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को किया बरामद
नई टिहरी, 01 सितम्बर 2024: कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र से चार बच्चों के गुमशुदा होने की सूचना मिलने पर टिहरी पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, डेल्टा से सूचना प्राप्त हुई कि नई टिहरी के एम ब्लॉक नगर पालिका कॉलोनी के चार बच्चे, अनन्या भण्डारी (10 वर्ष), आरव कैन्थूरा (10 वर्ष), सक्षम नेगी (9 वर्ष), और सक्षम नैथानी (9 वर्ष), जो पार्क में खेलने गए थे, घर वापस नहीं लौटे। इस सूचना पर थाना नरेंद्र नगर की सभी चौकियों को अलर्ट किया गया और सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए।
चौकी आगराखाल के प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज, और पीआरडी संगीता द्वारा सादे वस्त्रों में आगराखाल बाजार में चेकिंग की जा रही थी, जहां चारों बच्चे मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता बताया, जिससे पुष्टि हुई कि ये वही गुमशुदा बच्चे हैं।
उ0नि0 विनोद कुमार ने तुरंत उच्चाधिकारियों और कोतवाली टिहरी के व0उ0नि0 नन्द किशोर ग्वाडी को सूचित किया। बच्चों के परिजनों को भी तत्काल सूचित किया गया, और सभी बच्चों को सुरक्षा के तहत थाना लाया गया। वहां, उन्हें बालगृह में सुरक्षित रखा गया और उनके परिजनों के आने तक उनका ख्याल रखा गया।
बाद में कोतवाली नई टिहरी से उप निरीक्षक दिनेश बल्लभ और हेड कांस्टेबल जय सिंह बच्चों के परिजनों के साथ थाने पहुंचे। बच्चों को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम:
- उ0नि0 विनोद कुमार
- हेड कांस्टेबल मनोज कुमार
- पीआरडी संगीता
टिहरी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से चारों बच्चे सकुशल अपने घर लौट आए।