पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के विरोध में टिहरी के पत्रकारों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार योगेश डिमरी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
टिहरी गढ़वाल , 2 सितंबर 2024। टिहरी जनपद के समस्त पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए हाल ही में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 1 सितंबर 2024 को ऋषिकेश में शराब तस्करों द्वारा पत्रकार श्री योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला न केवल उनकी जान के लिए खतरा उत्पन्न करता है, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया।
ज्ञापन में पत्रकारों ने निम्नलिखित मांगें रखीं:
- घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई।
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- राज्य में जनपद/तहसील/ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की स्थापना।
पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि इस गंभीर स्थिति पर तत्काल संज्ञान लिया जाए ताकि पत्रकार स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को यथाशीघ्र राज्यपाल महोदय तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट महामंत्री गोविंद पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, पूर्व महामंत्री अनुराग उनियाल, धनपाल गुनसोला, मधुसूदन बहुगुणा, मुकेश रतूड़ी, बलवीर नेगी, विजय दास, जगत तोपवाल, सौरभ सिंह, सुभाष राणा, संदीप बैलवाल, प्रदीप डबराल, जोत सिंह बगियाल, ज्योति डोभाल समेत तमाम पत्रकार शामिल हैं।