Ad Image

बदरीनाथ धाम में जनभावन के दृष्टिगत शुरू हुआ पौराणिक कुबेर गली ठीक करने का काम

बदरीनाथ धाम में जनभावन के दृष्टिगत शुरू हुआ पौराणिक कुबेर गली ठीक करने का काम
Please click to share News

चमोली 09 सितंबर,2024। जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी के निर्देशों पर बद्रीनाथ धाम में पौराणिक आस्था पथ कुबेर गली की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। बरसात में मलबा आने से पुराना आस्था पथ क्षतिग्रस्त हो गया था। विगत रविवार को बद्रीनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने यह समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी।

जिलाधिकारी ने जनभावना को देखते हुए कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रभाव से पुराने आस्था पथ कुबेर गली को ठीक करने के निर्देश दिए थे। ताकि भगवान के विग्रह का रास्ता सुचारू रहे। इस पर कार्यदायी संस्था ने सोमवार से ही आस्था पथ ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि नदी का जल स्तर कम होने के बाद यहां पर अभी हेवी मशीनरी से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और पौराणिक कुबेर गली का स्थायी रूप से निर्माण किया जाना है।  लेकिन जनभावना के दृष्टिगत आस्था पथ को प्राथमिकता पर ठीक कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर कार्यदायी संस्था ने यहां पर आस्था पथ ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories