डिग्री कॉलेज नई टिहरी में वाटर कूलर एवं स्मार्ट क्लासों हेतु धनराशि स्वीकृत
टिहरी गढ़वाल 26 सितम्बर, 2024। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 13 सितम्बर, 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ की समस्याओं को सुनते हुए 39 दिन तक चले आंदोलन को समाप्त कर जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में वाटर कूलर प्यूरीफायर और स्मार्ट क्लास के लिए अनटाइड फण्ड से 15 लाख 60 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें 03 लाख 60 हजार वाटर कूलर के लिए तथा 12 लाख चार स्मार्ट क्लासों के लिए स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधितों को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की दैनिक समस्याओं को देखते हुए उनके लिए पानी की उचित व्यवस्था, स्मार्ट क्लास एवं अन्य मांगो पर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया था।