Ad Image

बड़ी खबर : 15.84 ग्राम स्मैक व 15 लीटर अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर : 15.84 ग्राम स्मैक व 15 लीटर अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 28 सितंबर 2024। टिहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत 27 सितंबर को मुनिकीरेती क्षेत्र में अभियुक्त अनीश (38 वर्ष) पुत्र आजम, निवासी कासमपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। उसे कपटियाल मोड, मुनिकीरेती से अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 15.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त मोटरसाइकिल UK-17N-7644 बजाज CT 100 से तस्करी कर रहा था। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष शर्मा, हे0का0 प्रवीन नेगी, CIU टीम के si सचिन पुंडीर, si दर्शन काला, हे0का0 अजय और का0 विपुल शामिल थे।

अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 27 सितंबर 2024 को कैम्पटी बाईपास मोड़ से अभियुक्त विजय सिंह (27 वर्ष), निवासी लग्वाल गाँव, टिहरी गढ़वाल को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी दिन चौकी नैनबाग क्षेत्र में भी गश्त के दौरान अभियुक्त विक्रम (45 वर्ष), निवासी खैराड़, नैनबाग को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस अभियान में पुलिस टीम में हे0कानि0 मैराज आलम, कानि0 पुष्कर सिंह, म0कानि0 शीतल, हे0कानि0 अकबर अली और कानि0 अंकित रावत शामिल थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने गढ़ निनाद को बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories