Ad Image

डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को किया जागरूक

डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को किया जागरूक
Please click to share News

देहरादून 19 अक्टूबर 2024 । जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने चंन्दरनगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी एवं डालनवाला क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

टीम ने पम्पलेट वितरित कर डेंगू के लक्षणों की जानकारी साझा की, जिसमें अचानक तेज सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना और उल्टी शामिल हैं। जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को ढक कर रखना आवश्यक है, क्योंकि डेंगू मच्छर दिन में काटता है। उन्होंने लोगों से सलाह दी कि वे ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह ढकें।

जोशी ने स्पष्ट किया कि डेंगू के उपचार के लिए कोई विशेष दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार को कम करने के लिए मरीज को पैरासिटामोल दिया जा सकता है, लेकिन एस्प्रिन या इबुप्रोफेन का उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह के न करें।

इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मामलों को कम करना और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories