एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 25 अक्टूबर 2024। आज डायट टिहरी में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. डी.पी. सकलानी ने किया। इस कार्यशाला में कक्षा 3 से 6 तक की किताबों के विकास पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वोदय संस्थान की प्राचार्या श्रीमती हेवलता मट्टू द्वारा किया गया, जिन्होंने संस्थान के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हो रहे नवाचारों की सराहना की।
प्रो. सकलानी ने कार्यशाला के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि इन सत्रों का लक्ष्य शिक्षकों और छात्रों के बीच पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उत्तराखंड और अन्य राज्यों से आए प्रतिभागी शिक्षक अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे ज्ञान का आदान-प्रदान हो सके।
कार्यशाला के दौरान कई विशेषज्ञ जैसे प्रो. रंजन आर्य, प्रो. पुष्पा राजपूत, प्रो. सुमित मंगला, और प्रो. कोमल कपूर विभिन्न सत्रों का संचालन करेंगे। साथ ही, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के शिक्षाशास्त्र पर भी गहन चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर 26 अक्टूबर 2024 को श्री संजय कुमार, सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सकलानी और झरना कमठान महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, अपने विचार रखेंगे।
इस कार्यशाला में श्री राम सिंह चौहान (प्राचार्य डायट, देहरादून), डॉ. राजेंद्र सिंह (प्राचार्य डायट, उद्यमसिंहनगर), सीपी रतूड़ी प्राचार्य डायट, रुद्रप्रयाग, डॉ दीपक रतूड़ी, डॉ वीर सिंह रावत, डॉ मनवीर सिंह नेगी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।