उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा, मास्टर प्लान के कार्यों की सराहना

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली, 28 अक्टूबर 2024 । उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य, देश और विश्व कल्याण की प्रार्थना की।

राज्यपाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे, जहां पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में उन्होंने बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और माणा गांव की स्थानीय महिलाओं से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया।

मास्टर प्लान कार्यों की सराहना

राज्यपाल ने बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्माण कार्यों से धाम का दिव्य और भव्य स्वरूप उभर रहा है। उन्होंने यात्रा संचालन और मास्टर प्लान के कार्यों में योगदान देने वाले मंदिर समिति और स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी) कार्यालय में राज्यपाल ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के प्रगति कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्री सुविधाओं के विकास के लिए संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई हैं। मास्टर प्लान के तहत प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी सेंटर, और रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि माणा गांव को ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना के तहत चुना गया है, जिसके अंतर्गत सीमावर्ती गांव को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ यात्र मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर कमेड़ा, चटवापीपल और पगलनाला पर हो रही परेशानियों के स्थाई समाधान के लिये योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पवार, एसडीएम चमोली आरके पांडे, एसडीएम ज्योतिर्मठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल सहित यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!