हरियाणा के दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 755 ग्राम चरस बरामद
29 अक्टूबर 2024 । चम्बा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश रोड के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 755 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में धर्मवीर पुत्र जिले सिंह, उम्र 45 निवासी गढ़ी उजालेखान, थाना सदर गोहाना, सोनीपत, हरियाणा और राजबीर सिंह पुत्र हरि सिंह, उम्र 49 निवासी उपरोक्त। शामिल हैं, दोनों हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी धर्मवीर पहले भी उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
पुलिस टीम में एल.एस. बुटोला थानाध्यक्ष, चंबा, उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, उपनिरीक्षक राकेश राणा, हेड कांस्टेबल सुनील राणा, हेड कांस्टेबल महेश आदि शामिल रहे।
टिहरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है, ताकि अन्य दोषियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।