Ad Image

विकलांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

Please click to share News

आज दिनांक 7 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार उत्तराखंड प्रदेश कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से विकलांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती मीना राणा, क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया।

इस शिविर में विकलांग व्यक्तियों की चिकित्सा जांच की गई और प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में कुल 108 विकलांगों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 104 का नवीनीकरण किया गया और 4 नए विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए कुल 8 सर्जिकल केस का चयन हुआ और 3 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त 12 विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

शिविर में विकलांगों को चिकित्सा सेवाएं, निःशुल्क दवाइयाँ, और आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी भागीदारी निभाई, जिनमें जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विजय सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी श्री राजेश सिंह, और विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories