टिहरी लेजेंड्स ने द योर्कशायर को हराकर जीता चतुर्थ अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
4 विकेट से रोमांचक जीत, अनिरुद्ध चौहान बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज
टिहरी गढ़वाल । डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच – टिहरी और सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टिहरी लेजेंड्स ने द योर्कशायर को 4 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
आज खेले गए फाइनल मैच में द योर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। टीम की ओर से अतुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 43 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। टिहरी लेजेंड्स की गेंदबाजी में आयुष नेगी ने 2 और आदित्य ने 1 विकेट लिया।
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टिहरी लेजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तीन ओवरों में 35 रन जोड़े। हालांकि, दिव्यम 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनिरुद्ध चौहान ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 40 गेंदों में 64 रनों की निर्णायक पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
द योर्कशायर की ओर से गेंदबाजी में गोतम ने 2 विकेट, जबकि अतुल और शिवा ने 1-1 विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अनिरुद्ध चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।
मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लखवीर चौहान ने विजेता टिहरी लेजेंड्स और उपविजेता द योर्कशायर को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, आकाश, अर्जुन, संजय बिष्ट, अम्पायर अस्मित और नवजीत, आयोजक अमन, रोहित, किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष फहाद शेख, संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट, सुजीत, विकास गुसाई, वसीम सिद्दीकी और दिवाकर बेलवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।