पत्रकारों के हित में यूनियन ने किए कई कार्य: विश्वजीत नेगी
टिहरी गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नई जिला इकाई के गठन के दौरान प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने पत्रकारों के हित में यूनियन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
उन्होंने बताया कि यूनियन ने पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा योजनाओं और ग्रामीण और स्वतंत्र पत्रकारों को मान्यता दिलाने में भी मदद की है। साथ ही, पत्रकारों पर होने वाले हमलों के खिलाफ आवाज उठाकर प्रशासन से कार्रवाई करवाई है। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
शनिवार को नई टिहरी के प्रेस क्लब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टिहरी गढ़वाल जिला इकाई का गठन किया गया। इस दौरान सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन किया गया। बलबीर नेगी को यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर राजेश डियूंडी और विजय गुसांई को चुना गया महामंत्री का दायित्व प्रदीप डबराल को सौंपा गया। सचिव पद पर शीशपाल रावत, प्रमोद चमोली, सीमा नैथानी और ज्योति डोभाल का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष के रूप में धीरेंद्र भंडारी और संप्रेक्षक के रूप में विजय पाल राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में शैलेंद्र भट्ट, विजय खंडूड़ी, डीपी उनियाल, अब्बल रमोला, केशव रावत, अंकित मित्तल और मनमोहन रावत को शामिल किया गया।वहीं गोविंद पुंडीर और रघु जड़धारी को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
चुनाव प्रक्रिया में यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम ने मार्गदर्शन दिया। चुनाव अधिकारी देवेंद्र दुमोगा ने चुनाव संपन्न कराया। इस मौके पर गंगा थपलियाल, अनुराग उनियाल, जयप्रकाश पाण्डेय, सुभाष राणा, जगत तोपवाल, जोत सिंह बगियाल, मधुसूदन बहुगुणा, विजयदास, धनपाल गुनसोला, बलवन्त रावत, अंकित मित्तल, प्रताप गुसांई सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।