घर से नाराज नाबालिग युवती को टिहरी पुलिस ने परिजनों से मिलाया

टिहरी गढ़वाल, 17 नवंबर 2024। श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में संचालित “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में, कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने एक नाबालिग युवती को उसके परिजनों से मिलाया।
दिनांक 16 नवंबर 2024 को रात्रि करीब 9:00 बजे बोराड़ी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती अकेली घूमती हुई मिली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह जनपद उत्तरकाशी स्थित मातली क्रिश्चियन स्कूल के सामने की रहने वाली है। युवती ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर नौकरी की तलाश में टिहरी के बोराड़ी क्षेत्र में आ गई थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पुष्टि की कि उनकी बेटी माता-पिता से नाराज होकर बिना बताए घर से चली गई थी और उसे उत्तरकाशी में भी खोजने का प्रयास किया जा रहा था।
आज, 17 नवंबर 2024 को नाबालिग युवती के माता-पिता नई टिहरी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने युवती को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने टिहरी पुलिस की तत्परता और प्रयासों की प्रशंसा की।
“ऑपरेशन स्माइल” अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस का यह सराहनीय प्रयास जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों और उनके परिजनों के बीच विश्वास और सुरक्षा का संदेश दे रहा है।