Ad Image

वन मंत्री ने किया प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण एवं स्मारिका का विमोचन

वन मंत्री ने किया प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण एवं स्मारिका का विमोचन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 नवम्बर2024। मंगलवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब के 1.16 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की रजत जयंती स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका की सराहना करते हुए उनकी चुनौतियों और आवश्यकताओं को समझने का आश्वासन दिया।

सुबह सुंदरकांड पाठ और हवन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट और महामंत्री गोविंद पुंडीर की उपस्थिति में पंडित गणेश भट्ट के द्वारा सुंदरकांड पाठ और हवन से हुई।

मुख्य अतिथि ने किया लोकार्पण

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “प्रेस समाज का चौथा स्तंभ है, जो लोकतंत्र को सुदृढ़ करता है। पत्रकारों का दायित्व है कि वे समाज के सही मुद्दों को उजागर करें और जनता को सही दिशा दिखाएं।” उन्होंने पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में मौजूद लाइब्रेरी को और बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी पत्रकारों को अध्ययन और शोध के लिए मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा, “पत्रकारों का कार्य समाज के लिए मार्गदर्शक का है। वे जनता और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं। पत्रकारिता के इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।”

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल, जगजीत नेगी, कमल सिंह महर, कर्म सिंह तोपवाल, श्रीपाल चौहान, सुरेश जोशी, राजेंद्र असवाल, गोविंद विष्ट, देवेंद्र दुमोगा, सुरेंद्र कंडारी, जयप्रकाश पांडे, अनुराग उनियाल, प्रदीप डबराल, सूर्य रमोला, विजयपाल राणा, विजय दास, विक्रम बिष्ट , बलवीर नेगी, विनोद रतूड़ी, उदय रावत, चंबा प्रमुख शिवानी, जाखणीधर प्रमुख सुनीता देवी, नरेंद्र नगर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

रजत जयंती स्मारिका का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। वन मंत्री ने कहा कि पत्रकारों के कार्यक्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए भविष्य में और भी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पत्रकारों की जरूरतों और उनकी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट ने पत्रकारों की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भवन पत्रकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों और अतिथियों ने प्रेस क्लब के इस नए अध्याय की सराहना की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories