महाविद्यालय परिसर में गुलदार की धमक, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
टिहरी गढ़वाल। 25 नवंबर 2024 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्राचार्य और कर्मचारियों पर गुलदार द्वारा हमला करने का प्रयास किया गया। इससे पहले भी गुलदार ने महाविद्यालय परिसर के आस-पास मवेशियों को शिकार बनाया है, और जुलाई माह में एक स्थानीय बालक को भी अपना शिकार बना चुका है।
पिछले माह महाविद्यालय परिसर में दिन के समय गुलदार ने एक गाय पर हमला किया था, जिसे कर्मचारियों ने किसी तरह भगाया। इस घटना से महाविद्यालय में भय का माहौल है, जिसके कारण छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
महाविद्यालय प्रशासन ने इस मुद्दे को वन विभाग, निदेशालय और शासन के पास बार-बार सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 29 नवंबर 2024 से सेमेस्टर परीक्षाएँ शुरू होने वाली हैं, और महाविद्यालय पहुंचने के लिए दोनों पैदल और मोटर मार्ग असुरक्षित हैं। इन घटनाओं से भविष्य में किसी भी अनहोनी या जनहानि की आशंका बनी हुई है। प्रशासन से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है।