नगर निगम ऋषिकेश ने बाजार क्षेत्रों में शुरू की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था
ऋषिकेश, 28 नवंबर: नगर निगम ऋषिकेश ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, और क्षेत्र रोड जैसे व्यस्त क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू कर दिया है। इससे पूर्व, लगभग तीन-चार महीने पहले, इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना शुरू की गई थी, जो बेहद सफल रही। अब सफाई अभियान शुरू करने से बाजार क्षेत्र में दुकानों के बंद होने के बाद भी सड़कों पर गंदगी नजर नहीं आएगी।
27 नवंबर 2024 को नगर निगम की टीम ने रात्रि सफाई अभियान के तहत इन क्षेत्रों में सड़कें साफ कीं और कचरे को डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में भरवाया। यह अभियान बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है।
नगर आयुक्त का निवेदन
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने सभी व्यापारीगण और प्रतिष्ठान स्वामियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में कूड़ादान अनिवार्य रूप से रखें और कूड़ा केवल नगर निगम के वाहन को ही दें। उन्होंने सड़क पर कूड़ा फेंकने पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने पर चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के इस प्रयास से बाजार क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और ऋषिकेश की सुंदरता में निखार आएगा। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस कदम की सराहना की है और इसमें सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया है।