विश्व एड्स दिवस पर ओंकारानंद सरस्वती महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 2 दिसंबर 2024 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में डॉ. एम. एन. नौडियाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ. ओम प्रकाश (कार्यक्रम समन्वयक NSS ) ने एड्स दिवस के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी।
मुख्य वक्ता डॉ. आदिल कुरैशी (असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान) को मंच प्रदान किया। डॉ अदिल ने एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि एड्स क्यों होता है, इसके फैलने के क्या कारण हैं,और इससे बचाव के क्या क्या उपाय हो सकते हैं। बताया कि यह एक छुआछूत वाली बीमारी नहीं है अगर कोई इस बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो उससे सामाजिक भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए बल्कि ऐसी अवस्था में सामाजिक सहयोग आपेक्षित है।
डॉ.एम. एन. नौडियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत ) ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी में जानकारी ही बचाव है इसलिए इस प्रकार की घातक बीमारियों से बचने के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।