ग्वालखुड़ा इंटर कॉलेज के छात्रों ने पैठाणी व्यावसायिक महाविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण और करियर परामर्श सत्र में लिया भाग
पौड़ी गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालखुडा, पौड़ी गढ़वाल के 100 छात्रों का समूह, प्रधानाचार्य श्री राजकुमार चतुर्वेदी और शिक्षकों की टीम के साथ, राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी में शैक्षिक भ्रमण पर गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने छात्रों और शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कैरियर परामर्श सत्र में बीबीए विभाग के डॉ. दिनेश रावत और बीसीए विभाग के डॉ. पुनीत वर्मा ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और करियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
सत्र के दौरान छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए विचारशील प्रश्न पूछे। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने बीएससी, बीसीए, बीबीए, गैर-पारंपरिक ऊर्जा, और खाद्य प्रौद्योगिकी जैसे पाठ्यक्रमों के महत्व को समझा। शिक्षिकाएं पुष्पा देवी, रश्मि रावत, प्रीति, मीनाक्षी, पूनम ध्यानी और रचना मेवाड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
सत्र के बाद छात्रों को महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. कल्पना रावत, गणित विभाग के डॉ. खिलाप सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष अनूप बिष्ट और लेखाकार आशीष कश्यप ने महाविद्यालय का दौरा कराया। उन्होंने महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे और सीखने के माहौल की विस्तृत जानकारी दी।
इस आयोजन में स्टाफ सदस्य राहुल रावत और पल्लव नैथानी ने भी सहयोग दिया। प्रधानाचार्य श्री चतुर्वेदी ने महाविद्यालय के स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस शैक्षिक भ्रमण की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।