घनसाली गैंबलर्स और टिहरी टाइगर्स ने दर्ज की शानदार जीत, सुमित रावत और रोहित मेहरा रहे स्टार खिलाड़ी
टिहरी गढ़वाल। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल और सम्राट क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम, बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’ सीजन-03 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज घनसाली गैंबलर्स और गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के कप्तान अरविंद सजवाण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। विनय बगियाल ने 40 गेंदों पर 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। सलामी बल्लेबाज दुर्गेश ने 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाए।
घनसाली गैंबलर्स की ओर से विजय बिष्ट और सुमित ने 1-1 विकेट झटके। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए घनसाली गैंबलर्स ने सुमित रावत के नाबाद 101 रनों की बदौलत 11वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। सुमित ने मात्र 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से शानदार शतक लगाया। गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के रवित शाह और मोहित जोशी ने प्रभावी गेंदबाजी की।
दूसरे मुकाबले में टिहरी टाइगर्स और चंबा चैलेंजर्स के बीच मैच हुआ। चंबा चैलेंजर्स के कप्तान अंतरिक्ष रमोला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित ओवरों में 106 रन बनाए। कप्तान रमोला ने 19 गेंदों पर सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि सुभाष और अभिलाष ने क्रमशः 19 और 17 रनों का योगदान दिया। टिहरी टाइगर्स के राहुल बरवान और अंकित नेगी ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टिहरी टाइगर्स ने 7.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। रोहित मेहरा ने 16 गेंदों पर 44 रन (4 छक्के, 3 चौके), दुर्गेश ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन (7 चौके) और अंकित ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। रोहित मेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पूर्व, मुख्य अतिथि समाजसेवी और युवा नेता हिमांशु रावत ने मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, आयोजन समिति के अध्यक्ष, अंपायर विनोद बिष्ट और राहुल नौटियाल, स्कोरर अस्मित और सुजीत, और कॉमेंटेटर नवजीत उपस्थित थे। आयोजक समिति में जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, राजेश नेगी, वसीम सिद्दीकी, फहाद शेख, अफताब खान, रोबिन रांगड़, किशन और कुलदीप शामिल रहे।