नगर पंचायत गजा के निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बेरोजगार संघ अध्यक्ष बाबी पंवार और रिटायर्ड कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेलमति चौहान स्मारक पर श्रद्धांजलि और घंडियाल मंदिर में आशीर्वाद लेने से हुई।
सभा में कुंवर सिंह चौहान ने 16 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए अगले 5 सालों में 5 बड़ी योजनाओं को मंजूरी दिलाने का वादा किया। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलनकारी के रूप में जनता से समर्थन की अपील की।
मुख्य अतिथि कर्नल सजवाण ने चौहान को योग्य उम्मीदवार बताते हुए विकास के लिए मतदान की अपील की। बाबी पंवार ने राष्ट्रीय दलों और राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे पर कटाक्ष किया।
सभा में टंखी सिंह नेगी ने गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की। अन्य वक्ताओं में सुनील सिंह चौहान, सूरज सिंह चौहान, ताजबीर खाती, और व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद थे।