अंडर-18 बालक वर्ग वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13-14 जनवरी को मुनिकीरेती में आयोजित

अंडर-18 बालक वर्ग वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13-14 जनवरी को मुनिकीरेती में आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 10 जनवरी 2025। अंडर-18 बालक वर्ग की वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 जनवरी 2025 को ओंकारानंद सरस्वती मिलयम स्कूल, मुनिकीरेती में किया जाएगा। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, नरेंद्रनगर द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को खेल विभाग द्वारा यात्रा भत्ता, भोजन भत्ता, आवासीय सुविधा और अन्य खर्च प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों और टीम मैनेजरों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रतिभागिता के लिए अनिवार्य शर्तें:

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों को 11 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक मोबाइल नंबर 7060721239 पर सूचना देनी होगी। बिना सूचना के किसी टीम या खिलाड़ी को प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सभी खिलाड़ियों का खेल किट पहनना अनिवार्य होगा। बिना खेल किट के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी टीम प्रभारी, मैनेजर और संबंधित स्कूल की होगी।
प्रतियोगिता के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले खिलाड़ियों को तत्काल बाहर कर दिया जाएगा। खेल के दौरान उत्पन्न किसी विवाद की स्थिति में प्रतियोगिता प्रभारी और जिला खेल अधिकारी का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य:
टीम मैनेजर को प्रतियोगिता के दौरान कार्यालय में बैंक खाते की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories