20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
घनसाली पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
टिहरी गढ़वाल 15 जनवरी 2025 । देवप्रयाग क्षेत्र में पुलिस ने 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार (नंबर यूके 08 AR 6408) को रोककर चेक किया, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई पाई गईं। आरोपी, रवि मोहन (पुत्र गणेशराम, निवासी गड़वीरपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार), ने बताया कि वह यह शराब सहारनपुर से पहाड़ों की ओर ले जा रहा था।
इसके साथ ही, घनसाली पुलिस ने भी रात्रि चेकिंग के दौरान 5 लीटर कच्ची शराब के साथ धर्मलाल (पुत्र चंद्रु लाल, निवासी घनसाली) को गिरफ्तार किया।
बरामद माल में 20 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब और एक स्कॉर्पियो कार शामिल है। इस कार्रवाई में ASI महेंद्र राणा, हे0कां0 गिरीश राणा, प्रदीप चौहान (SOG), SI ओमकांत भूषण (SOG), ASI सुन्दर लाल (SOG), HC विकास सैनी (SOG), और CT नजाकत अली (SOG) शामिल थे।
यह कार्रवाई आगामी नगर निकाय चुनाव 2024-25 के मद्देनजर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।