पंचायती राज विभाग द्वारा औंणी में दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

पंचायती राज विभाग द्वारा औंणी में दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 जनवरी 2025 । उत्तराखंड राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी के सहयोग से जिला टिहरी गढ़वाल के ग्राम पंचायत भवन औंणी के प्रशिक्षण हॉल में आज से दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रथम दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, चम्बा और थौलधार के पंचायत कार्मिकों ने भाग लिया।

सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने पंचायत कार्मिकों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) में रेखीय विभागों के साथ जो गैप रह रहा है, उसे समन्वय स्थापित कर पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि एक आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना का लक्ष्य तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब सभी विभागों का सही तरीके से समन्वय किया जाए।

जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान ने ई-गवर्नेंस और डिजिटल साक्षरता पर जोर देते हुए सभी कार्मिकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत औंणी में प्रशिक्षण आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और पलायन को रोकना है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के पांच विकास खण्डों के कार्मिक, जिला स्तरीय कार्मिक, और ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी की टीम ने भाग लिया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय विकास और ग्राम पंचायतों की सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories