वनाग्नि रोकने के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक

वनाग्नि रोकने के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक
Please click to share News

डी पी उनियाल गजा

टिहरी गढ़वाल 3 फरवरी। जंगलों में वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए वन प्रभाग नरेंद्र नगर के वन वीट गैंड व अदवाणी के कर्मचारियों ने पी.एम.श्री.अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा मे शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

विकास खंड चम्बा के पी.एम.श्री.अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा के प्रांगण मे बन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जंगलों में आग लगने की घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि छात्र छात्राओं के द्वारा अभियान पहुंचाया जायेगा ताकि आम जनता मानस बनों की उपयोगिता समझ सकें। बन बीट अधिकारी सूरत सिंह गुसाईं एवं बन दरोगा कुलदीप कुमार ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि गरमियों का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाओं से करोड़ों रुपये की वन सम्पदा जल जाती है,जिससे वन्यजीव भी नष्ट हो जाते हैं।

कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अमरदेव उनियाल ने जंगलों के कटान,वनाग्नि घटना, से हो रहे ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन के नुकसान से अवगत कराया, कहा कि अनियमित वर्षा, व कम बारिश से सभी जीव जंतुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिकी तंत्र के दुष्परिणाम झेलने पडते हैं,कहा कि कुछ शरारती तत्व तथा कुछ ना समझी के कारण आग की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने गाँव के जंगलों को आग से बचायें।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुभाष चंद्र वैलवाल, श्रीमती सपना चौहान, श्रीमती प्रमिला राणा, व बन विभाग के कुलदीप कुमार वन दरोगा, सूरत सिंह गुंसाई वन आरक्षी, प्रदीप सिंह राणा वन आरक्षी व आनंद सिंह खाती तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories