होली की खुशियां मातम में बदली: नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

ऋषिकेश, नीम बीच । आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में होली का जश्न मातम में बदल गया जब अपने दोस्तों के साथ घूमने आया 21 वर्षीय संदीप थापा, पुत्र प्रकाश थापा, निवासी घुगतानी तल्ला, तपोवन, गंगा नदी में नहाते समय डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम के डीप डाइवर अनूप सिंह ने 20 से 25 फीट गहराई में जाकर संदीप का शव बरामद किया। इसके बाद शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
होली की खुशियों के बीच हुई इस हृदयविदारक घटना से परिवार और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है।
एसडीआरएफ की तत्परता ने दिखाया साहस
एसडीआरएफ टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शव को खोज निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गंगा नदी जैसे गहरे और बहाव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है ताकि ऐसे हादसे रोके जा सकें।
(रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता)