टिहरी में रामलीला की तैयारियां जोरों पर, बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल 16 मार्च 2025। बौराड़ी स्टेडियम में इस वर्ष होने वाली रामलीला की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 23 मई से 2 जून 2025 तक रामलीला मंचन की तिथियां तय की गईं। इसके अलावा, 22 अप्रैल को हनुमान ध्वजा की स्थापना की जाएगी, जिसके उपलक्ष्य में भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो पूरे शहर में घूमकर भक्तों को रामभक्ति के रंग में रंगेगी।
रामलीला आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया, जिसमें अनुभवी वरिष्ठजन और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवश्यक सहयोग और सुविधाओं की अपील की जाएगी। साथ ही, पूर्व में रामलीला समिति के लिए आवंटित भूमि को पुनः प्राप्त करने के प्रयास भी किए जाएंगे, ताकि आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।
बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महासचिव अमित पंत, उपाध्यक्ष भगवान चंद्र रमोला, मनोज राय, सुनील बधानी, हरिश्चंद्र घिल्डियाल, मनोज शाह, देशभूषण जोशी, सतीश चंद्र थपलियाल, महावीर प्रसाद उनियाल, सतीश चमोली, शंकर सैनी, गंगा भगत नेगी, श्रीमती जसोदा नेगी, नंदू वाल्मीकि, चरण सिंह नेगी, ऋषभ पांडे, राजपाल मियां, दीपक तोमर, चंद्रवीर सिंह नेगी, राकेश राणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रामलीला के प्रति जनसामान्य का उत्साह देखते ही बनता है, और इस बार के आयोजन को अधिक भव्य, मनोरंजक और प्रेरणादायक बनाने की तैयारी जोर-शोर से जारी है।