ब्रेकिंग न्यूज़: मस्तराम घाट पर नहाते समय 16 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

ऋषिकेश 24 मार्च 2025 । थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर एक दुखद घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो सगे भाई, जो देहरादून के रहने वाले थे, सर्व आत्मा आश्रम में रुके हुए थे। ये दोनों भाई गंगा नदी में नहाने गए थे, तभी उनमें से एक भाई, अभय भंडारी (उम्र 16 वर्ष, पुत्र कोमल भंडारी, निवासी घोड़ा फैक्ट्री, देहरादून) गहरे पानी में डूब गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए बच्चे को नदी से बरामद कर लिया गया। बच्चा अचेत अवस्था में था, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।