नई टिहरी में पेयजल बिल माफी को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय के साथ बैठक संपन्न
 
						टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2025 । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में व्यवसायियों और पुनर्वासितों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई टिहरी में व्यावसायिक और आवासीय पेयजल बिलों को माफ करने या समाप्त करने की मांग को लेकर चर्चा करना था।

बैठक में शामिल व्यवसायियों और पुनर्वासितों ने कहा कि नई टिहरी में व्यावसायिक गतिविधियों की कमी को देखते हुए पूर्व में पुनर्वासितों के आवासीय पेयजल बिलों की तरह ही व्यावसायिक और आवासीय पेयजल बिलों को भी माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मांग को जायज ठहराते हुए क्षेत्र की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि पेयजल बिलों से संबंधित समस्या का समाधान शासन स्तर पर प्रभावी ढंग से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, हरिकृष्ण लाम्बा, शीशराम थपलियाल, चंद्रमोहन पाल, अनुसुइया नौटियाल, महिताब सिंह गुनसोला, दर्मियान सिंह कंडारी सहित कई व्यापारी और पुनर्वासित उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने एकजुट होकर इस मांग का समर्थन किया और शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			