अटल उत्कृष्ट विद्यालय पौड़ीखाल में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित, 160 से अधिक लाभार्थियों ने कराया चेकअप

टिहरी गढ़वाल, 8 अप्रैल 2025 । रोटरी क्लब श्रीनगर एवं ग्राम सभा चपोली के पूर्व सैनिक श्री विक्रम सिंह पवार के संयोजन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, पौड़ीखाल में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निरज कुमार शाही एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री गुणा लाल के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया।
शिविर में डॉ. के.के. गुप्ता एवं उनकी टीम (राम चंदा ओरो. डेंटल क्लिनिक, श्रीनगर) द्वारा क्षेत्र के 160 से अधिक लोगों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों, युवाओं और अन्य उपस्थित लोगों को दांतों की देखभाल और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
शिविर की विशेषताएं:
✅ फ्री दंत परीक्षण एवं परामर्श
✅ जरूरतमंद मरीजों के दांतों का निःशुल्क उपचार
✅ निःशुल्क दवाइयों का वितरण
✅ गंभीर मरीजों के लिए डेंटल क्लिनिक में 10% की छूट की पेशकश
इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री विक्रम सिंह पवार ने कहा, “यदि सरकार इस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं गांवों और छोटे अस्पतालों में नियमित रूप से उपलब्ध कराए, तो इस तरह के शिविरों की जरूरत न पड़े। फिर भी, मानवता के नाते हमारा प्रयास रहेगा कि ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों तक इस सुविधा को निरंतर पहुँचाया जाए।”
इस सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।