एनीमिक किशोरियों के लिए टिहरी में बन रहे आयरन युक्त लड्डू, महिला समूह निभा रहा अहम भूमिका

एनीमिक किशोरियों के लिए टिहरी में बन रहे आयरन युक्त लड्डू, महिला समूह निभा रहा अहम भूमिका
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 अप्रैल। जनपद टिहरी गढ़वाल में एनीमिया से पीड़ित किशोरियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयरन युक्त पोषक लड्डुओं का निर्माण किया जा रहा है। विकास खंड चंबा के दिखोलगांव मनियार में बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित स्वावलंबी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

समूह की महिलाओं द्वारा 50 ग्राम के कुल 18,700 लड्डू तैयार किए जाने का लक्ष्य है। यह लड्डू पोहा, चना, सोयाबीन, नारियल, तिल, किसमिस, घी, गुड़ सहित कुल 9 पोषक तत्वों के मिश्रण से बनाए जा रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उल्लेखनीय है कि यह स्वयं सहायता समूह पिछले वर्ष से जनपद के 9 विकास खंडों में बाल विकास विभाग के माध्यम से आयरन युक्त लड्डू की आपूर्ति कर रहा है। इस वर्ष भी विभाग द्वारा मांग और गुणवत्ता को देखते हुए समूह को पुनः जनपदभर में लड्डू आपूर्ति का अवसर प्रदान किया गया है।

स्वावलंबी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सविता रावत ने बताया कि अब तक 15,000 से अधिक लड्डू तैयार कर विभाग को सौंपे जा चुके हैं तथा शेष लड्डुओं की पैकिंग का कार्य जारी है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, जिला प्रशासन और बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories