रसायन विज्ञान विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रसायन विज्ञान विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
Please click to share News

देहरादून 15 अप्रैल 2025 । वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.एससी. व एम.एससी. के छात्र-छात्राओं ने कुल सात समूहों में भाग लिया, जिनका नामकरण देश के प्रख्यात रसायनज्ञों के नाम पर किया गया।

प्रतियोगिता में सी. वी. रमन समूह (बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आशिमा चटर्जी समूह ने द्वितीय एवं वाय. सुब्बाराव समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री गंभीर सिंह, डॉ. पी. एस. चौहान एवं डॉ. श्वेता पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएँ कु. निकिता श्रीवास्तव एवं शिवानी भट्ट द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एस. नेगी ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र मनीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र के रूप में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories