महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बौराड़ी में किया जोरदार प्रदर्शन

बिजली और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर जमकर बरसीं महिलाएं, कहा—धामी सरकार को 2027 में भुगतना होगा परिणाम
टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल । महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सोमवार को बौराड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत ने की। इस दौरान उन्होंने बिजली और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि अप्रैल 2024 में बिजली की दरों में 5.62 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो आम जनता के साथ अन्याय है। इसके अलावा पिछले वर्ष अप्रैल में गैस सिलेंडर की कीमतों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी और इस वर्ष फिर से ₹50 की वृद्धि ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही महंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है, जबकि आम जनता को राहत देने के बजाय उन पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
कार्यक्रम में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, जिला सचिव अनिता शाह, जिला उपाध्यक्ष सुषमा दुमोगा, उषा देवी, सुमित्रा, उजला देवी, राम प्यारी, केशरी देवी, बबली देवी, बृहस्पति देवी, सुमनी, रेखा, नीलू देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।