चारधाम यात्रा से पूर्व सड़कों के पैचवर्क कार्य तेज़ी पर, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 17 अप्रैल 2025 । आगामी चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सफल बनाने के उद्देश्य से टिहरी जनपद में सड़क मरम्मत का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिलेभर में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पैचवर्क का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
डीएम दीक्षित ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत पूरी कर ली जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग, नरेंद्रनगर डिवीजन द्वारा नीरगड्डू मोटर मार्ग पर पैचवर्क का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि मार्ग को शीघ्र ही सुचारु व सुरक्षित बनाया जाएगा।
प्रशासन का उद्देश्य है कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा अनुभव मिल सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।