गजा में पौराणिक मेले की भव्य तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

डी.पी. उनियाल, गजा
टिहरी गढ़वाल 17 अप्रैल 2025। टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के गजा कस्बे में हर साल लगने वाले पौराणिक मेले को इस बार भव्य और अच्छी व्यवस्था के साथ मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक बुलाई।
बैठक में तहसीलदार विनोद तिवारी, पुलिस चौकी प्रभारी मनीष नेगी, जल संस्थान के अवर अभियंता मुनिन्द्र सुरियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद चौहान, अधिशासी अधिकारी रोहित परमार और स्थानीय डॉक्टरों सहित कई लोग शामिल हुए।
बैठक में तय हुआ कि मेला 11/12 गते बैशाख यानी 24/25 अप्रैल को लगेगा। 24 अप्रैल को घंडियाल मंदिर में मंडाण का आयोजन किया जाएगा। मेले की व्यवस्था तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग और जल संस्थान की देखरेख में की जाएगी। अस्पताल की टीम भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मौजूद रहेगी। वहीं, दुकानदारों की सुविधा का ध्यान व्यापार सभा रखेगी।
मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष संभालेंगे। सफाई की व्यवस्था मेले से पहले और बाद में नगर पंचायत की टीम करेगी।
अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने बताया कि मेला हमारी परंपराओं का हिस्सा है और इसे अच्छे तरीके से मनाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि गंगा दशहरा के समय घंटाकर्ण पर्यटन विकास मेला भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, जसवंत सिंह, रंजना चौहान, जमुना देवी, कर्मचारी अजय सिंह और पुलिस चौकी से मनीष रावत भी मौजूद रहे।