पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न, 29 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल, 2025। टिहरी गढ़वाल के पुलिस लाइन चंबा में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक से पूर्व पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कुल 29 पुलिस कार्मिकों को “Employee of the Month” के रूप में चयनित किया गया, जिन्हें एसएसपी महोदय द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में दिए गए मुख्य दिशा-निर्देश:
- आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियाँ समयपूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डाइवर्जन प्वाइंट्स पर पीए सिस्टम व माइक की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
- पुलिस कर्मियों से उत्कृष्ट व्यवहार बनाए रखने एवं आवश्यकतानुसार घटनास्थल पर वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी जारी किए गए। साथ ही चारधाम यात्रा के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए।
- थाना परिसरों की स्वच्छता हेतु सभी थानाध्यक्षों को पार्ट टाइम स्वीपर रखने के निर्देश दिए गए।
- ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
- यातायात अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाना, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग एवं मोबाइल के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु NDPS एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई बढ़ाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
- लंबित व पुनर्विवेचनाओं को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
- सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ नागरिक पोर्टल, “अपनी सरकार” पोर्टल आदि पर दर्ज शिकायतों की शीघ्र सुनवाई एवं निस्तारण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए। साथ ही आइरेड व MACT पोर्टल पर सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट समय से भेजने को भी कहा गया।
- साइबर अपराध से संबंधित मामलों में विशेष रूप से 1 लाख रुपये से अधिक की शिकायतों का तत्काल पंजीकरण कर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
- लंबित विवेचनाएं, शिकायत पत्र, न्यायालय आदेशों की तामील आदि विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश बैठक में दिए गए।
गोष्ठी में श्रीमती ओशिन जोशी (CO टिहरी), श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी (क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर) सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।