कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किए 20 लाख के विकास कार्यों की घोषणा

टिहरी गढ़वाल। ग्राम पंचायत दुवाकोटी, घरगांव और दिगोठी के संयुक्त विकास सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ बजाकर स्वागत किया। मंत्री ने दुवाकोटी और आसपास के गांवों के विकास के लिए 20 लाख रुपये की विभिन्न घोषणाएं कीं।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहसिक पर्यटन एवं कैम्पों की स्थापना व पिरुल उद्योग लगाकर स्वरोजगार योजना से आर्थिकी मजबूत की जा सकती है, कहा कि क्षेत्र में अनेक पौराणिक मंदिर हैं तथा होम स्टे, व सौर ऊर्जा से भी आमदनी बढाई जा सकती है, बैठक के संयोजक नगर पंचायत गजा के पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान ने बैठक का संचालन करते हुए मांग पत्र भी रखा, जिस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दस लाख रुपये ग्राम दुवाकोटी, 15 स्ट्रीट लाइट घरगांव, 5 लाख घरगांव मंदिर सौंदर्य करण, 5 लाख रुपये अनु सूचित जाति बस्ती घरगांव मे बारातघर निर्माण तथा चौड खेत सडक का डामरी करण करने की भी घोषणा की साथ ही कहा कि गजा डांडाचली सडक पर से रुइंसखेत सडक की स्वीकृति के लिए कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने कहा कि सडकों की मांग जनता करती है लेकिन जमीन देते समय एतराज कर देती है।
बैठक में चम्बा ब्लॉक प्रशासक श्रीमती शिवानी विष्ट, नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। गजा नगर पंचायत विकास खंड फकोट व चम्बा का मध्य केंद्र है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य चंद्र सिंह चौहान ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह आयोजित विकास सम्मेलनों से ही विकास कार्यों को आगे बढने की गति मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत दुवाकोटी की प्रधान व प्रशासक श्रीमती राखी चौहान ने की, गजा मंडल अध्यक्ष राजेश रावत ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुशीला चौहान, पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान, जोत सिंह असवाल, प्रधान दिगोठी सोवन सिंह नेगी, प्रधान घरगांव श्रीमती सोनी देवी, कमल सिंह चौहान, सभासद जसवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान शूरवीर सिंह चौहान, सहित क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित रहे, दुवाकोटी पहुंचने से पहले ग्राम पंचायत माणदा निवासियों ने भी गजा तोली माणदा डांडा सडक निर्माण का मांग पत्र कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को रास्ते में दिया। पी एम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी के सौंदर्यकरण व खेल मैदान का प्रस्ताव भी रखा गया।