चारधाम यात्रा 2025: तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु टिहरी पुलिस ने कमर कसी, एसएसपी ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

टिहरी गढ़वाल, 28 अप्रैल 2025। आगामी 30 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर टिहरी पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान एसएसपी ने चारधाम यात्रा मार्गों की समीक्षा करते हुए यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर बल दिया।
चारधाम यात्रा मार्ग पर जिन विभागों के कार्य अभी शेष हैं, उनके प्रति भी सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, यातायात निरीक्षक श्री उमा दत्त सेमवाल, मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप चौहान, निरीक्षक पुलिस कार्यालय श्री प्रताप सिंह, पीआरओ एसएसपी टिहरी गढ़वाल श्री अनिरुद्ध मैठाणी सहित चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस बल न केवल यातायात नियंत्रण में सक्रिय रहेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता के लिए भी तत्पर रहेगा।