Ad Image

बौराड़ी में दस दिवसीय वसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ

बौराड़ी में दस दिवसीय वसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 6 फरवरी 2020

नई टिहरी: टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृशाली द्वारा शहर की पौराणिक धरोहर एवं रीति-रिवाजों को जीवित रखने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित दस दिवसीय वसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी नगर एवं जनपद वासियों से अधिक संख्या में मेले का आनंद लेने की अपील की। 

मेले में मनोरंजन हेतु झूले, चरखी, डायनासोर, रेल एवं ऊंट की सवारी समेत कई प्रकार की मनोरंजन सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। पालिकाध्यक्ष ने मेले में आये व्यवसायियों से साफ सफाई रखने का अनुरोध किया है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बसंतोत्सव मेला पालिका स्वयं कराएगी। जिसमें भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनहित में संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टाल भी मेले में लगाए जाएंगे। 

इस अवसर पर वार्ड सभासद साजिदा बेगम, अनीता थपलियाल, उर्मिला महर, मीना भट्ट, खेमराज रावत, पवन शाह, सतीश चमोली, विश्वजीत नेगी, पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान, सतीश चमोली, शिव सिंह सजवान, रूकम सिंह नेगी, गंभीर कंडवाल, दिनेश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories