गौंसारी में केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव

गौंसारी में केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। विकासखंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत गौंसारी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में गौंसारी में ग्राम पंचायत द्वारा तथा निजी भूमि निशुल्क उपलब्ध किये जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने डीएम से विद्यालय स्थापना के प्रस्ताव का परीक्षण कर राज्य सरकार को अग्रेषित करने का अनुरोध किया है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत गौंसारी की ओर से 300 नाली राजस्व भूमि तथा 500 नाली निजी भूमि केंद्रीय विद्यालय हेतु निशुल्क उपलब्ध कराए जाने की सहमति दी गई है। विधायक उपाध्याय ने पूर्व में यह प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा सचिव के समक्ष भी रखा था, जिसमें खास पट्टी तथा देवप्रयाग क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सैद्धांतिक सहमति जताई गई थी।

उन्होंने कहा कि खास पट्टी का गौंसारी क्षेत्र शिक्षा, रोजगार और अन्य सुविधाओं के लिहाज से अत्यंत पिछड़ा है, ऐसे में विद्यालय की स्थापना से यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे।

विधायक ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि वह प्रस्ताव की तकनीकी एवं प्रशासनिक संस्तुति के साथ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories