डीएम चमोली ने की केंद्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा
गढ़ निनाद समाचार 7 फरवरी 2020
चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीएम आवास निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने, भवन कर एवं बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्यो में तेज़ी लाने,स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर क्षेत्रों में स्वीकृत शौचालयों का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण में नंदप्रयाग को छोड़कर बाकी सभी नगर निकायों की धीमी प्रगति पर ईओ को फटकार लगाई। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तेज करने, नगर पालिका पार्किग स्थलों से भी अतिक्रमण को तत्काल हटाने, गोपेश्वर मैन मार्केट में फड, रेडी, ठेली लगाने वालों निर्धारित स्थान पर फड़ लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत पोखरी, गैरसैंण, थराली व बद्रीनाथ में भी पीएम आवास व स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत शौचायल निर्माण कार्यो की जानकारी दी गई। बैठक में सभी नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने सीवर नालों को शीघ्र सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने, नदी किनारे के गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन कार्यो की नियमित माॅनिटरिंग कर उचित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही नगर क्षेत्रों में भी सफाई एवं कचरा निस्तारण के ठोस इंतज़ाम करने को कहा। इस दौरान डीएफओ अमित कंवर, पीडी प्रकाश रावत, ईई लोनिवि डीएस रावत, ईई जल संस्थान प्रवीन कुमार सैनी सहित जल निगम, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।