उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

सितारगंज: कैलाश नदी में डूबे युवक का SDRF ने शव बरामद किया

Please click to share News

खबर को सुनें

सितारगंज 27 जून 2025 । सितारगंज, उधम सिंह नगर की कैलाश नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF ने सफलतापूर्वक शव बरामद किया।

जिला नियंत्रण कक्ष, उधम सिंह नगर से मिली जानकारी के आधार पर SDRF पोस्ट रुद्रपुर से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राफ्ट, डीप डाइविंग उपकरणों और अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान डीप डाइविंग टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल प्रकाश मेहता ने लगभग 15 फीट गहरे पानी में कुशलता से खोजबीन कर डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया।

मृतक की पहचान हरपाल सिंह, पुत्र भोला सिंह उम्र: 30 वर्ष निवासी सिसई खेड़ा, सितारगंज के रूप में हुई है। शव को SDRF ने जिला पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। SDRF की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!