नरेंद्रनगर और चंबा में स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 21.50 ग्राम स्मैक बरामद

नरेंद्रनगर और चंबा में स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 21.50 ग्राम स्मैक बरामद
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जुलाई 2025। टिहरी जनपद में नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 21.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 6.45 लाख रुपये आंकी गई है। नरेंद्रनगर और चंबा थाना क्षेत्रों में की गई इन कार्रवाइयों से नशे के कारोबार में सक्रिय गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

पहली कार्रवाई – नरेंद्रनगर:
नरेंद्रनगर पुलिस ने गुजराड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक (UK07DC0576) की तलाशी ली, जिसमें से 11.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में यह हेरोइन (स्मैक) पाई गई। आरोपी निखिल (20 वर्ष), निवासी ब्रह्मपुरी, देहरादून को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह स्मैक उसे मोहल्ले के एक युवक ने दी थी, जिसे नरेंद्रनगर में किसी को सौंपना था।

दूसरी कार्रवाई – चंबा:
इसी दिन चंबा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान एक होटल सेफ को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी दया राम पुत्र मोहन लाल, निवासी डीबी पुरम, नई टिहरी से बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है। आरोपी युवाओं को स्मैक सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि नशा लेने वाले युवाओं की पहचान कर उन्हें काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया जाएगा।

गिरफ्तारी टीमें:

  • नरेंद्रनगर पुलिस टीम: उ0नि0 सतेंद्र सिंह,म0उ0नि0 हेमलता, हे0का0 रामकुमार, का0 अवतार, राकेश छावड़ी।
  • चंबा पुलिस टीम: SI रवि कुमार, HC सुनील राणा, HC भरत कुमार, HC रामचंद्र सिंह, का0 पुष्पेंद्र, का0 रोहित, चालक विजयपाल सिंह।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद में नशे के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें।

Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories