कांग्रेस शिष्टमंडल ने डीएम से की मुलाकात, पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल

टिहरी, गढ़वाल 19 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने जिले की प्रशासनिक और चुनावी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पंचायत चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई स्थानों पर रिटर्निंग अधिकारियों ने सत्ता पक्ष के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए विपक्षी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए। खास तौर पर जौनपुर ब्लॉक की भुतसी जिला पंचायत सीट का मामला उठाते हुए कहा गया कि एक महिला प्रत्याशी का नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया, जिसे बाद में उच्च न्यायालय से राहत मिली।
शिष्टमंडल ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई का आग्रह किया।
इस दौरान शांति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर सिंह रावत, आशा रावत, देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल, नवीन सेमवाल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।